India News(इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: चीन के होंगझोउ में एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन हो रहा है। इसी बीच भारतीय एथलीट्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं भारत की विमेंस टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया को अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी के कारण पहली बार विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारत का इसमें यह पहला मेडल है।
टीम इंडिया को थी गोल्ड की उम्मीद
अहिका और सुतीर्था को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि, सुतीर्था और अहिका का सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से था। नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हरा दिया। लिहाजा सुतीर्था-अहिका को 3-4 से हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल ही मिल सका। टीम इंडिया को इन दोनों से गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन यह संभव नहीं हो सका। अहिका और सुतीर्था के कीरण भारत को पहली बार एशियन गेम्स के विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स में मेडल मिला है।
विमेंस डबल्स में पहली बार मिला मेडल
भारत को एशियाई गेम्स में टेबल टेनिस में इससे पहले भी मेडल मिले हैं। लेकिन विमेंस डबल्स में यह पहली बार है, जब भारतीय जोड़ी ने मेडल जीता है। एशियन गेम्स 2018 में मेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर यह कारनामा किया था। वहीं 2018 में ही शरथ और मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है।
सुतीर्था और अहिका ने टेबल टेनिस में जीता ब्रॉन्ज
अब भारत को गोल्ड के लिए लंबा इंतजार करना होगा। बता दें कि भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 56 मेडल जीते हैं। इसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत को सोमवार को पहला मेडल रोलर स्केटिंग में मिला। इसमें टीम इंडिया को दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। इसके बाद सुतीर्था और अहिका ने टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज जीता।
Read More:
- World Cup warm up Match: जानें कैसे देखें इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का अभ्यास मैच ?
- World Cup Rules: ICC ने बदलें ये खास नियम, विश्व कप में दोगुना होगा फैंस का मजा
- Asian Games Quarterfinal: एशियाई खेल में क्रिकेट क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, भारत से भिड़ेगा नेपाल