India News (इंडिया न्यूज़): Asian Games 2023 का आयोजन चीन के हांग्जो शहर में आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत कई बड़े खेलों में भाग ले रहा है। इस साल 100 मेडल पार के नारे के साथ चीन गई भारतीय टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के पहले ही दिन मेडल जीतना शुरू कर दिया है। पहले दिन की सुबह शूटिंग और रोइंग में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा अब क्रिकेट में भी टीम इंडिया की महिला टीम ने अपने सिल्वर मेडल को पक्का कर लिया है। भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हार दिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, बांग्लादेश की कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम 17.5 ओवर में 51 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के सामने उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 52 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने 8.2 ओवर 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 8 विकेट से इस मैच को जीता। भारतीय टीम इसी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। जहां उनके पास गोल्ड मेडल भी जीतने का मौका है।
एशियन गेम्स के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जगह बना ली है। महिला क्रिकेट का फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भी खेला जा सकता है। दरअसल इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम का पलड़ा भाड़ी मानी जा रही है। जहां अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फाइनल में फैंस को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।
स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, तितास साधु
शमीमा सुल्ताना, शाथी रानी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, मारुफा एक्टर, नाहिदा एक्टर, शोर्ना एक्टर, सुल्ताना खातून, राबेया खान, फाहिमा खातून
Read more: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का एलान
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…