खेल

Asian Games 2023: बांग्लादेश को रौंदकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत, गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, वहीं उनका सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया है। बता दें कि एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।

गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर भारत

अब मेंस क्रिकेट भी गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हराया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी। इस दौरान साई किशोर ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहें। किशोर के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट झटके।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही

सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में भारत के सामने 97 रनों का आसान सा लक्ष्य था। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवा दिया। यह भारत के लिए बड़ा झटका था। लेकिन यहां से टीम इंडिया के स्टार बैटर रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की और टीम इंडिया को 9.2 ओवर में ही इस मैच को जिता दिया। तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के भी जड़े।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

Read more:

Itvnetwork Team

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

35 minutes ago