India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, वहीं उनका सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया है। बता दें कि एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।
अब मेंस क्रिकेट भी गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हराया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी। इस दौरान साई किशोर ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहें। किशोर के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट झटके।
सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में भारत के सामने 97 रनों का आसान सा लक्ष्य था। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवा दिया। यह भारत के लिए बड़ा झटका था। लेकिन यहां से टीम इंडिया के स्टार बैटर रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की और टीम इंडिया को 9.2 ओवर में ही इस मैच को जिता दिया। तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के भी जड़े।
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह
Read more:
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…