India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद फिर से एक बार यह साबित कर दिया कि हम भारतीय किसी से कम नहीं हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय घुड़सवार दिव्यकीर्ति सिंह, सुदीप्ति हजेला, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया।
भारतीय टीम ने 209.205 पॉइंट किए हासिल
40 सालों के इतिहास में भारत ने घुड़सवारी में पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। भारत की घुड़सवार दिव्यकीर्ति, सुदीप्ति, और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने 209.205 पॉइंट हासिल किए, जिसमें हृदय को 69.941, दीव्यकीर्ति को 68.176, और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले। भारतीय टीम चीन से 4.5 पॉइंट्स आगे रही।
भारत ने अब तक कुल 14 मेडल जीते
भारत को एशियन गेम्स के तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला। इससे पहले भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता था। आपको बता दें इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। आज मिले इस जीत के साथ भारत के पास कुल 14 मेडल हो गए हैं। जिसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। टीम इंडिया को सेलिंग में मंगलवार को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
चीन को पछाड़ भारत नम्बर 1
घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत को गोल्ड मिला, वहीं चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले। वहीं हॉन्ग कॉन्ग ने 204.852 पॉइंट्स प्राप्त किया। यह टीम तीसरे नंबर पर रही, इसी तरह चीने ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें स्थान पर रही। भारत को अपने और भी खिलाड़ियों से मेडल जीतने की उम्मीद है, महिला क्रिकेट के बाद पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है।
Also Read:
- Indo-Pacific Army Chiefs Conference: देश के लिए समर्पित, दुनिया के लिए यादें, 36 देशों के सेना प्रमुख बापू को देंगे श्रद्धांजलि
- Dilip Kumar Sister Saeeda Died: दिलीप कुमार की बहन सईदा ने दुनिया को किया अलविदा, भाभी का रिएक्शन नहीं…
- 26 September 2023 rashifal: आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा, व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा