India News ( इंडिया न्यूज़), Asian Games 2023 Live Update: एशियन गेम्स 2023 चीन में आयोजीत किया जा रहा है। आज (29 सिंतबर) को इस गेम का 6वा दिन है। भारत के खिलाड़ियों से आज पूरा देश शानदार खेल की उम्मीद लगाए बैठा है। वहीं, चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में पहले पांच दिन में भारत पदक तालिका में टॉप 5 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है। देश को अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 गोल्ड समेत कुल 25 मेडल मिल चुके हैं। आज यानि एशियन गेम्स के छठे दिन भारत के पास पदक तालिका में नंबर चार पर पहुंचने का अच्छा मौका है। बता दें कि चीन अभी भी नंबर एक में बना हुआ है। चीन के खिलाड़ियों ने अब तक 90 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ी आज गोल्फ के लिए पूरी तरह एक्शन में दिख रहा है। भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी अदिति अशोक अपना शानदार प्रदर्शन दिखा सकती हैं। इसके अलावा शुक्रवार को भारत शूटिंग, बैडमिंटर और बॉक्सिंग में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।
Asian Games 2023 Live Update:एशियन गेम्स की लाइव अपडे्स के लिए हमारे इस ब्लॉग से जूड़े रहें………….
04: 55 PM, 29-SEP-2023
शरथ कमल को मिली हार
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चार पदक दिलाने वाले दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को हांगझोऊ एशियाई खेलों के पुरुष एकल प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीनी ताइपे के चीह युआन चुआंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस कड़े मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच सात गेम खेले गए। दोनों में से कोई हार मानने को तैयार नहीं था। चुआंग ने शरथ को 4-3 से हराया। शुरुआती दो गेम में चुआंग ने 11-7 और 12-10 से जीते। इसके बाद शरथ ने वापसी करते हुए तीसरा गेम 11-9 से जीता। फिर चुआंग ने चौथे गेम में 11-5 से जीत हासिल की। पांचवें और छठे गेम में शरथ ने जबरदस्त वापसी करते हुए 12-10 और 11-6 से जीत हासिल की। सातवें और निर्णायक गेम में चुआंग ने शरथ को 11-8 से हराया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया। साथियान के बाद शरथ के बाहर भी हो गए हैं।
04: 53 PM, 29-SEP-2023
सेमीफाइनल में पहुंचीं मुक्केबाज निकहत जरीन
भारत की स्टार मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिलाओं की 45-50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ उन्होंने एशियाई खेलों में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ निकहत ने पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा भी हासिल कर लिया है।
04: 19 PM, 29-SEP-2023
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमिफाइनल में बनाई जगह
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने नेपाल को 3-0 से हराया। इसी के साथ भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एक पदक भी पक्का कर लिया है। 1986 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में कोई पदक जीतेगी।
नेपाल के खिलाफ पहले मैच में लक्ष्य सेन ने प्रिंस दहार को 21-5, 21-8 से हराया और टीम इंडिया को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने नेपाल के सुनील जोशी को 21-4, 21-3 से शिकस्त दी और भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे मैच में मिथुन मंजूनाथ ने नेपाल को बिष्णु कटुआल को 21-2, 21-7 से हराकर टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई।
03: 12 PM, 29-SEP-2023
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और दीया चितले की जोड़ी हारी
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और दीया चितले महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दोनों को जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा ने सीधे गेम में हरा दिया।
02: 07 PM, 29-SEP-2023
मुक्केबाजी में लक्ष्य की हार
मुक्केबाजी में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। लक्ष्य चाहर क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाए। किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलू ने पुरुष मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में विभाजित निर्णय में लक्ष्य चाहर को हरा दिया है।
01: 50 PM, 29-SEP-2023
टेनिस में भारत का सिल्वर मेडल पक्का
टेनिस में भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। मिक्सड डबल्स इवेंट में टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने यह कारनामा करके दिखाया है।
12: 50 AM, 29-SEP-2023
शुटिंग में भारत का एक ओर मेडल
शूटिंग में भारत लगातार मेडल ला रहा है। ऐश्वर्य सिंह ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है। 50 मीटर एयर राइफल इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य सिंह ने यह मेडल हासिल किया। भारत के मेडल की संख्या बढ़कर अब 32 हुई जिसमें 8 गोल्ड शामिल हैं।
10: 30 AM, 29-SEP-2023
स्क्वैश में ब्रॉन्ज
स्क्वैश विमेंस टीम इवेंट में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हार के बावजूद भारत ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है।
09: 30 AM, 29-SEP-2023
शूटिंग में भारत ने जीता एक और गोल्ड
शूटिंग में भारत के हिस्से 2 और मेडल आए हैं। भारत को पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया है। इसी इवेंट में भारत की ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
09: 08 AM, 29-SEP-2023
भारत को टेनिस में सिल्वर मेडल
टेनिस में भारत की गोल्ड मेडल नहीं मिल पाया। भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना होगा। रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। फाइनल में चाइनीज ताइपे के हाथों इस जोड़ी को 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।
08:11 AM, 29-SEP-2023
शूटिंग में भारत को मिला गोल्ड
भारत को शूटिंग में गोल्ड मेडल मिल गया है। 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया है। भारत के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। 7 गोल्ड के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।
07: 56 AM, 29-SEP-2023
टीम इवेंट में भारत को सिल्वर
भारत को छठे दिन का पहला मेडल मिल गया है। यह मेडल शूटिंग से आया है। ईशा, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है।
07:51 AM, 29-SEP-2023
पीवी सिंधू को मिली हार
पीवी सिंधु को आज हार का सामना करना पड़ा है। थाईलैंड की खिलाड़ी के हाथों सिंधु को हार मिली है। सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीत लिया था। लेकिन इसके बाद सिंधु को 15-21 और 14-21 से अगले दोनों गेम में हार मिली।
ये भी पढ़े-