India News(इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियाई खेल आयोजित किया जाएगा।मंगलवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने एशियाई खेल 2023 के लिए 22 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय फुटबॉल टीम में स्ट्राइकर सुनील छेत्री गोलकीपर गुरपीत सिंह संधू और डिफेंडर संदेश झिंगन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं।
एशियन गेम्स में पुरुषों की फुटबॉल स्पर्धा 2002 से अंडर-23 प्रतियोगिता रही है, जिसमें प्रत्येक टीम में 23 वर्ष से अधिक आयु के अधिकतम तीन खिलाड़ियों के शामिल होने की अनुमति होती है। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को मेज़बान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। नवीनतम फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर मौजूद भारत, चीन (80वें) के बाद अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीम होगी। म्यांमार 160वें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 189वें स्थान पर है।
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने नई दिल्ली 1951 और जकार्ता 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे जबकि बैंकॉक 1970 में कांस्य पदक अपने नाम किया था। हांगझोऊ 2023 भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के लिए 16वां एशियाई खेल होगा, जिसमें वो हिस्सा लेगी।
भारतीय फुटबॉल टीम एक स्पेशल केस के रूप में हांगझोऊ खेलों में हिस्सा ले रही है। खेल मंत्रालय ने भारत के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर अपने नियमों में ढील दी है। बता दें कि नेशनल टीम ने लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट – इंटरकांटिनेंटल कप और SAFF कप जीते हैं।
सरकारी नियमों के अनुसार, एशिया में आठवें या उससे बेहतर रैंक वाली टीमों को एशियाई खेलों जैसे महाद्वीपीय आयोजन में भाग लेने की अनुमति होती है। इसी आधार पर भारतीय फुटबॉल टीम ने जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेलों में नहीं खेली थी। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम वर्तमान में एशिया में 18वें स्थान पर हैं। भारत नौ साल के अंतराल के बाद आगामी खेलों में भाग लेगा।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Government Job Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर…
Khalistani Indian supporters clash: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच…
Pushpa 2 Hyderabad Stampede Case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' के…
Mahabharat Stories: महाभारत में वैसे तो बहुत से लोग अपनी बुद्धिमत्ता और वीरता के लिए…
India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida West Fire News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्वास्थम हॉस्पिटल…
India News (इंडिया न्यूज),IRCTC Down Railway: गुरुवार को भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट…