India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games India-China Conflict: चीन के हांग्झोउ में में 23 सितंबर से एशियाई गेम्स का आयोजन होगा।  19वें एशियाई गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को एंट्री नहीं देने की चीन की चाल पर भारत ने सख्त रुख अख्तियार किया है। दिल्ली के चीनी दूतावास और बीजिंग में भारतीय दूतावास के जरिए इस पर कड़ा विरोध जताया गया है।

अनुराग ठाकुर ने चीन का दौरा किया रद्द

इसके साथ भारत के केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स में शामिल होने के लिए चीन का अपना दौरा रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार (22 सितंबर ) को कहा कि चीन हमेशा से इस तरह से जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करता रहा है। भारत ऐसी वार्ताओं को पूरी तरह से अस्वीकार करता है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा।

खेलों की भावना और उसमें शामिल होने के नियमों का घोर उल्लंघन-बागची

बागची ने कहा कि अरुणाचल के भारतीय खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में एंट्री नहीं देने की चीन की कार्रवाई एशियाई खेलों की भावना और उसमें शामिल होने के नियमों का घोर उल्लंघन है। इसमें शामिल सदस्य देशों को बिना भेदभाव खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता सुनिश्चित करनी होती है। इस पर और कड़ा विरोध जताने के लिए भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री और युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स के अपने दौरे को रद्द कर दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दे अरुणाचल के तीन वूसू खिलाड़ियों को चीन ने एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए एंट्री देने से इनकार कर दिया है। चीन अरुणाचल को अपना हिस्सा बताता रहा है और वहां के नागरिकों को भारतीय कहने पर आपत्ती जताता है। इसके पहले जुलाई में भी इसी तरह से अरुणाचल के खिलाड़ियों को एंट्री देने से चीन ने मना कर दिया था, जिस पर भारत ने तीखा विरोध जताया था। यह दूसरी बार है जब चीन ने लगातार ऐसा किया है।

यह भी पढ़ें-