India News(इंडिया न्यूज), Asian Games Quarterfinal: चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेल अब अंतिम पड़व में पहुच गई है। जिसमें पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता अब क्वार्टरफाइनल खेलेगी। सोमवार को मलेशिया ने थाइलैंड को 194 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंत किया। इसी के साथ अब ग्रुप स्टेज के बाद क्वार्टरफाइनल की सभी आठ टीमें तय हो गई हैं।
जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को पहले से ही बेहतर रैंकिंग के आधार पर अंतिम 8 में सीधी एंट्री मिल गई थी। साथ ही अब क्वार्टरफाइनल में होने वाले सभी चारों मुकाबलों का कार्यक्रम को भी जारी कर दिया गया है। बता दें नेपाल, मलेशिया और हांगकांग ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
3 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलने उतरेंगी। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 अक्टूबर को खेलते हुए नजर आएंगी। 6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होना है। वहीं, 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हांगझोउ स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले जा रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, कुशल भुर्टेल, प्रैटिस जीसी, बिबेक यादव, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला (विकेटकीपर), बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, करण केसी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, अभिनाश बोहरा।
Read more:
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…