India News(इंडिया न्यूज), Asian Games Quarterfinal: चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेल अब अंतिम पड़व में पहुच गई है। जिसमें पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता अब क्वार्टरफाइनल खेलेगी। सोमवार को मलेशिया ने थाइलैंड को 194 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज का अंत किया। इसी के साथ अब ग्रुप स्टेज के बाद क्वार्टरफाइनल की सभी आठ टीमें तय हो गई हैं।
जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को पहले से ही बेहतर रैंकिंग के आधार पर अंतिम 8 में सीधी एंट्री मिल गई थी। साथ ही अब क्वार्टरफाइनल में होने वाले सभी चारों मुकाबलों का कार्यक्रम को भी जारी कर दिया गया है। बता दें नेपाल, मलेशिया और हांगकांग ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
7 अक्टूबर को होगा फाइनल
3 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलने उतरेंगी। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 अक्टूबर को खेलते हुए नजर आएंगी। 6 अक्टूबर को पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होना है। वहीं, 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हांगझोउ स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले जा रहे हैं।
एशियाई खेल क्रिकेट क्वार्टरफाइनल का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम नेपाल, 3 अक्टूबर
- पाकिस्तान बनाम हांगकांग, 3 अक्टूबर
- बांग्लादेश बनाम मलेशिया, 4 अक्टूबर
- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, 4 अक्टूबर
एशियाई खेल में भारतीय टीम का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
एशियाई खेल में नेपाल का स्क्वॉड
रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, कुशल भुर्टेल, प्रैटिस जीसी, बिबेक यादव, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला (विकेटकीपर), बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, करण केसी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, अभिनाश बोहरा।
Read more:
- World Cup warm up Match: जानें कैसे देखें इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का अभ्यास मैच ?
- Asian Games 2023: भारत-पाक मैच में हॉकी टीम का हौंसला बढ़ाने पहुंची थी क्रिकेट टीम, यहां देखें क्रिकेटर्स की वायरल तस्वीरें