India News(इंडिया न्यूज़), Asian Kabaddi Championship 2023: कोरिया के बुसान में जारी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम का शानदार प्रर्दशन जारी है। गुरुवार (29 जून) को भारत ने ईरान के ख़िलाफ़ 33-28 की क़रीबी जीत के साथ फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। रोमांचक मुक़ाबले में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने 33 अंकों में से 16 अंक अकेले बनाए। बता दें इससे पहले भारत कोई भी मैच नहीं हारा है। वही इरान ने भी मुकाबले में अभी तक कोई मैच नहीं गंवाई थी। लेकिन इस मुकाबले में भारत के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़
दोनों ही टीमों ने इस मैच में सधी हुई शुरुआत की। असलम इनामदार ने सबसे पहले रेड के माध्यम से 2 अंक हासिल किए जिसके बाद उन्होंने एक बेहतरीन ऑल आउट कर विरोधी टीम को पस्त कर दिया। इसके बाद कप्तान पवन सहरावत ने भी 2 अंक बनाए जिसकी मदद से भारतीय टीम ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। हाफ़ टाइम तक भारत ने 19-9 के अंतर के साथ मज़बूत बढ़त बना ली थी। हालांकि, ब्रेक के बाद एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन ईरान ने शानदार वापसी की।
गुरुवार को खेले गए अपने पहले मैच कोरिया को 72-17 से हराने वाली ईरानी टीम को प्रतियोगिता में पहली बार भारत ने ऑल आउट किया। हालांकि, बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की और मैच में एक मिनट का समय बाक़ी रहते हुए स्कोर के अंतर को घटाकर सिर्फ़ दो अंक तक पहुंचा दिया। लेकिन मैच का रोमांच अभी बाक़ी था और मैच के ख़त्म होने से 30 सेकेंड पहले भारत की ओर से किए गए सुपर टैकल और उसके बाद अर्जुन देशवाल की दो-प्वाइंट वाली रेड ने भारत को पांच अंकों के अंतर से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय कबड़ी टीम शुक्रवार को अपना अंतिम लीग मैच हांगकांग के ख़िलाफ़ खेलेगी। ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को ही भारतीय टीम अपना फ़ाइनल मुक़ाबला भी खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल में भिड़ेंगी। भारत ने अब तक खेले गए आठ एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप संस्करणों में से सात में जीत हासिल की है, जबकि ईरान ने एक बार प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2003 में ख़िताब अपने नाम किया था।
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…