टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज एडलिड ओवल मेंऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर 12 का मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम है और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में अफगानिस्तान को हराना होगा. हालांकि, अफगान टीम का सफर पहले ही टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है लेकिन एक जीत उन्हें 2024 टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करवा देगी।
एरॉन फिंच टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मैथ्यू वेड कप्तानी कर रही हैं। दोनों टीमों का सुपर-12 में यह आखिरी मैच है। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच हार हाल में जीतना होगा।
AUS vs AFG T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान:
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
ऑस्ट्रेलिया:
कैमरून ग्रीन, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड