India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023, AUS Vs ENG: एकदिवसीय विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को इंग्लैंड को 33 रनों से हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 की ओवर में 286 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन ही बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ ही तीसरे स्थान पर अपनी जगह को और भी मजबूत बना ली है। वहीं चौथे स्थान पर 8 अंको के साथ न्यूजीलैंड है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तो नहीं बदल पाए उसकी टीम 286 रन बनाकर आउट हो गई। इस टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड के लिए यह स्कोर भी पहाड़ के जैसा बन गया और उसकी टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर आउट हो गई।
मार्नस लाबुशे ने 71 रन साझेदारी निभाई
ऑस्ट्रेलिया के सात मैचों में यह पांचवीं जीत है जिससे उसके अंक 10 हो गए हैं और उसने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की यह सात मैच में छठी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब समाप्त हो गई है। मार्नस लाबुशेन (83 गेंद पर 71 रन) ने स्टीव स्मिथ (52 गेंद पर 44) के साथ ही तीसरे विकेट के लिए 75 और कैमरन ग्रीन (52 गेंद पर 47) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने का प्रयास किया है। वहीं निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस (32 गेंद पर 35) और एडम जंपा (19 गेंद पर 29) ने उपयोगी योगदान दिया है।
बेन स्टोक्स ने 64 रन बनाया
वहीं इंग्लैंड की तरफ से खेल रहे क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर चार विकेट लिए। उनके साथ ही आदिल राशिद और मार्क वुड ने दो-दो विकेट हासिल किए। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज का फिर बल्ला नहीं चल पाया। बेन स्टोक्स (90 गेंद पर 64, दो चौके, तीन छक्के) ने डाविड मलान (64 गेंद पर 50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 और वहीं मोईन अली (43 गेंद पर 42) के पांचवें विकेट लिए और 61 रन की साझेदारी की। वोक्स (32) और राशिद (20) हार का अंतर ही कम कर पाए। वहीं, एडम जंपा ने 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए है। कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढें-
- IPL 2024 Auction: इस दिन दुबई में लगेगी आईपीएल खिलाड़ियों पर बोली, जानिए किन टीमों के पास कितना पैसा
- Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान