इंडिया न्यूज(India News): (AUS vs ENG) दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज द एशेज (The Ashes) की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में चल रहा है। आज मुकाबले का पहला दिन है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 393 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 78 ओवर खेले और आठ विकेट खोकर 393 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली।

 

जो रूट खेली 118 रन की पारी

सबसे ज्यादा नाबाद 118 रन जो रूट ने बनाए। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 78 और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। बेन डकैट ने 12, ओली पोप ने 31, हैरी ब्रुक ने 32, बेन स्टोक्स ने 1, मोईन अली ने 18, ओली रॉबिंसन ने 17, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16, ऱन बनाए।

 

नाथन लियोन ने झटके 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।