खेल

टीम से कैसे निकाले गए कप्तान रोहित शर्मा? ड्रेसिंग रूम में गंभीर की ‘डर्टी पलिटिक्स’, या किसी तीसरे खिलाड़ी की चाल?

India News (इंडिया न्यूज), Aus vs Ind 5th Test Sydney: सिडनी टेस्ट से पहले यह खबर या रही  थी कि कप्तान रोहित शर्मा  सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। और जब टेस्ट मैच शुरू हुआ तो यही हुआ भी। सवाल यह है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ‘ड्रॉप’ किया गया या वो खुद ही बाहर बैठ गए..? वहीं टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ‘हमारे कप्तान सेल्फलेस होकर खुद को टीम से बाहर किया है।’  हैरानी तब और बढ़ गई जब सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं दिखे और कोच गंभीर ने पत्रकारों के सवालों का सख्ती से सामना किया।

‘परंपरा जैसी कोई चीज नहीं होती’

उनसे पूछा गया कि मैच से पहले कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए, जबकि आमतौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह प्लेइंग इलेवन में होंगे? अब इस सवाल के जवाब के शब्द देखे जा सकते हैं, जिससे गंभीर के तेवर का पता चलता है। गंभीर ने कहा था, ‘रोहित ठीक हैं। मुझे नहीं लगता कि परंपरा जैसी कोई चीज होती है। हेड कोच यहां हैं और यही काफी होना चाहिए।’ गंभीर ने साफ कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम में बने रहने के लिए प्रदर्शन ही एकमात्र मापदंड है। और यहीं रोहित धोखा खा गए और उन पर ऐसा दबाव हावी हुआ कि इससे बच पाना मुश्किल हो गया।

रोहित और गंभीर में खटास

इसके बाद खबरें आईं कि सिडनी में गुरुवार दोपहर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर बुमराह को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की बीच पिच पर ले गए। कुछ मिनट बाद रोहित शर्मा भी दोनों के साथ शामिल हुए, लेकिन कोच और कप्तान के बीच बमुश्किल ही कोई बातचीत हुई। इसके बाद गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे (जिसमें आमतौर पर कप्तान शामिल होते हैं)। तब उन्होंने 5वें और अंतिम टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में रोहित की जगह पक्की न करने का फैसला किया।

अजमेर में हो रही स्ट्रीट डॉग की चोरी: कैमरे में दिखा चोर, कई माह जारी सिलसिला

खराब रहा रोहित का प्रदर्शन

यानी इसके संकेत पहले से ही काफी थे, लेकिन गुरुवार को जो हुआ, उसने इसे पूरी तरह से साफ कर दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को कोच गौतम गंभीर की योजनाओं में शामिल नहीं किया गया। क्योंकि पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 10.93 रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने सिर्फ 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की।

‘गोरी लड़कियों’ को फंसा कर घिनौने कांड कर रहे पाकिस्तानी, रूह कंपा देंगी गंदी हरकतें, मुंह दिखाने लायक नहीं रहे प्रधानमंत्री

टीम से बाहर किए गए रोहित?

यह भी पता चला कि गुरुवार को ट्रेनिंग के बाद हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा, जिसका भारतीय क्रिकेट भाषा में मतलब होता है ‘नोटिस देकर बाहर कर दिया जाना’। उस दिन करीब 45 मिनट से एक घंटे के बाद ज्यादातर खिलाड़ी मेन गेट से बाहर निकले और टीम बस की ओर बढ़ गए। रोहित टीम के साथ नहीं आए और दूसरे गेट से निकलकर बस में चढ़ गए… यह दर्शाता है कि उन्होंने खुद बाहर  होने का फैसला नहीं किया बल्कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया किया गया था।

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को यूपी पुलिस कर रही साकार, बायोमेट्रिक तरीक़े से दर्ज हो रही हाजिरी

India News, (इंडिया न्यूज),Digital Kumbh: योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश…

2 minutes ago

पड़ोसी की बहू भगा ले गया युवक; वापस लौटा तो दोनों परिवार में चले लाठी डंडे, 1 बच्चे की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में अनोखा मामला सामने आया है। अलवर…

5 minutes ago

भारत के पड़ोसी देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश

पाक में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान…

10 minutes ago

11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे CM योगी, भजन भी होगा लॉन्च

India News (इंडिया न्यूज़)Ram Mandir News: भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के एक…

20 minutes ago

SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 8 एसआई निलंबित

India News (इंडिया न्यूज),Bikaner News: SI भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और नकल प्रकरण…

22 minutes ago