India News (इंडिया न्यूज़),AUS vs SA: शुक्रवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला डरबन में को खेला गया। जहां दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जीत के साथ आस्ट्रेलिया 2-0 के बढ़त के साथ सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। बतौर कप्तान मिचेल मार्श की यह पहली सीरीज है।टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासील कर लिया।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एडन मारक्रम ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 49 रन की पारी खेली। मारक्रम ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं अफ्रीका के लिए दूसरे टॉप स्कोरर टेम्बा बावुमा रहे। उन्होंने 17 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सीन एबॉट रहे। उन्होंने ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरे सफल गेंदबाज नाथन एलिस रहे। उन्होंने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिया।
165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 32 रन के स्कोर पर ही लग गया। ओपनर ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने के लिए मिचेल मार्श आए। उन्होंने मैट शॉर्ट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाते हुए 132 रन के स्कोर तक लेकर गए। दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। शॉर्ट12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। शॉर्ट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा।
शॉर्ट के आउट होने के बाद भी मिचेल मार्श ने तेज खेलना जारी रखा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 165 रन का टारगेट 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मार्श ने 202 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी जड़े। उनके साथी जोशुआ इंग्लिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें-Cricket news: ‘ग़दर-2’ देखी, आज ‘ग़दर-3’ की तैयारी कीजिए !
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…