खेल

AUS vs SA T-20: बतौर कप्तान मार्श ने जीती पहली सीरीज, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

India News (इंडिया न्यूज़),AUS vs SA: शुक्रवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला डरबन में को खेला गया। जहां दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जीत के साथ आस्ट्रेलिया 2-0 के बढ़त के साथ सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। बतौर कप्तान मिचेल मार्श की यह पहली सीरीज है।टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासील कर लिया।

पहली पारी का खेल-

अर्धशतक से चुके मारक्रम

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एडन मारक्रम ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 49 रन की पारी खेली। मारक्रम ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं अफ्रीका के लिए दूसरे टॉप स्कोरर टेम्बा बावुमा रहे। उन्होंने 17 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सीन एबॉट रहे। उन्होंने ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरे सफल गेंदबाज नाथन एलिस रहे। उन्होंने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिया।

दूसरी पारी का खेल-

165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 32 रन के स्कोर पर ही लग गया। ओपनर ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने के लिए मिचेल मार्श आए। उन्होंने मैट शॉर्ट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाते हुए 132 रन के स्कोर तक लेकर गए। दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। शॉर्ट12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। शॉर्ट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा।

शॉर्ट के आउट होने के बाद भी मिचेल मार्श ने तेज खेलना जारी रखा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 165 रन का टारगेट 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मार्श ने 202 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी जड़े। उनके साथी जोशुआ इंग्लिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें-Cricket news: ‘ग़दर-2’ देखी, आज ‘ग़दर-3’ की तैयारी कीजिए !

Divyanshi Singh

Recent Posts

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

41 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

3 hours ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

4 hours ago