India News (इंडिया न्यूज), Australia Beat India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का अचूक ‘किला’ एडिलेड को भेदने से चूक गई है। वहीं एडिलेड में पिंक बॉल के साथ खेले गए डे-नाईट मैच में जीत के साथ कंगारूओं ने पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। बता दें कि, मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया तो जीत के लिए दूसरे पारी में 19 रन का लक्ष्य दिया था। जिसको कंगारुओं ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 8वीं जीत है।

भारत के लिए मुसीबत ट्रेविस हेड

बता दें कि, एडिलेड टेस्ट में भारत और जीत के बीच कोई कंगारू खड़ा था, तो वो ट्रेविस हेड है। उन्होंने इस मैच में 141 गेंदों में 140 रनों की तेजतर्रार शतकीय पारी खेली। वो भी तब जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करन पड़ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन की 64 रनों की पारी की बदौलत 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। जिसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 175 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 180 रन बना पाई थी।

सिराज द्वारा बोल्ड करने के बाद हेड ने की तारीफ, लेकिन अंग्रेजी नहीं समझ पाए भारतीय गेंदबाज, हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती

ऑस्ट्रेलिआई तेज गेंदबाजी ने बरपाया कहर

बता दें कि, पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह कंगारुओं की धारदार तेज गेंदबाजी रही। बता दें कि इस मैच की दोनों पारियों को मिला दें तो मिशेल स्टार्क ने 8 विकेट झटके। वहीं कप्तान कमिंस ने कुल 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा इस मैच में जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने 5 विकेट लिए। भारत के हार की सबसे बड़ी वजह भी ऑस्ट्रेलिया का धारदार और सटीक तेज गेंदबाजी रहा। वहीं बात अगर भारतीय गेंदबाजी की करे तो बुमराह ने 4, सिराज ने 4, अश्विन और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाए।

 

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी

वो कहावत तो आप सब ने सुना होगा कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। दरअसल, यह कहावत भारतीय बल्लेबाजी पर एकदम फिट बैठती है। जहां रोहित, राहुल और विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के होते हुए भी रन नहीं बने। अगर दोनों परियो में भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शून्य-24 रन, केएल राहुल ने 37-7 रन, शुभमण गिल ने 31-28 रन, विराट कोहली ने 7-11 रन, ऋषभ पंत ने 21-28 रन, रोहित शर्मा ने 3-6 रन, नीतीश रेड्डी ने 42-42 रन, अश्विन ने 22-7 रन, बुमराह ने शुन्य-2 रन, हर्षित राणा ने 0-0 रन और सिराज ने 4-7 रन बनाए।

IND vs AUS: एडिलेड के ‘हेड’ मास्टर ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास, फिर ताजा हुआ फैंस के जख्म