India News (इंडिया न्यूज), Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया की महिला अंडर-19 टीम श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलगी। टी20 ट्राई सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगा और 26 सितंबर तक चलेगा और इसके साथ हीं वनडे फॉर्मेट में भी ट्राई सीरीज खेला जाना है। इसी बीच भारतीय मूल की तीन खिलाड़ियों ने खूब नाम कमाया है और सुर्खियां बटोरी हैं। जिन्हें इस ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थान मिला है। इन तीनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा के नाम हैं हसरत गिल, रिब्या सायन और समारा डुल्विन हैं। चयनकर्ताओं ने टी20 और वनडे ट्राई सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। जहां एक तरफ टी20 ट्राई सीरीज में हर एक टीम 4 मैच खेलेगी, उसके साथ हीं प्रत्येक टीम 2-2 वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी।

तीनों खिलाड़ियों की क्या है खूबी?

बताते चलें कि हसरत अमृतसर शहर की रहने वाली हैं, लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो गया। हसरत श्रीलंका और इंग्लैंड के विरोध में ट्राई सीरीज में सबसे अधिक संख्या में विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करके 48 रनों की भागेदारी भी निभाई थी।हसरत गिल महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के सपोर्ट में भी खेल चुकी हैं। वहीं समारा डुल्विन जो दायें हाथ की बल्लेबाज हैं, वो इससे पहले इंग्लैंड के विरुध भी ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधिकरण कर चुकी हैं।

KL Rahul Retirement: क्या केएल राहुल लेने वाले है संन्यास? जानें क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई

वहीं दूसरी तरफ रिब्या सायन दायें हाथ की तेज गेंदबाज़ हैं और अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ ऑलराउंडर के रूप में जानी जाती हैं। साथ हीं हसरत गिल भी शानदार गेंदबाजी करती हैं, जो की श्रीलंका और इंग्लैंड के विरोधी मैचों में कंगारू टीम के लिए खेल कर अपना योगदान दे चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने क्या कहा?

बता दें कि, बनाई गई टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स की नियुक्ती हेड कोच के रूप में की गई है। 3 भारतीय मूल की खिलाड़ियों का नाम टीम में दर्ज किए जाने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि इन तीनों के जुड़ने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बढ़ती विविधता और भारतीय खिलाड़ियों की अहमियत का भी पता चलता है।

भारत के वो पांच खिलाड़ी जिन्हें एक टी20 मैच खेलने का मौका मिला, नाम जान चौक जाएंगे आप