India News (इंडिया न्यूज़),Australia Open 2023: 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन 2023 का आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बैडमिंटन विश्व रैंकिग में 17वें स्थान पर काबिज़ सिंधु ने दुनिया की 47वें नंबर की शटलर अपने हमवतन खिलाड़ी अश्मिता चालिहा को हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।
BWF 500 सीरीज के राउंड ऑफ 32 में सिंधु ने हमवतन युवा खिलाड़ी को 36 मिनट तक चले मैच में सिधे सेट में 21-18, 21-13 से हरा कर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली। अश्मिता चालिहा को दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु के ख़िलाफ़ खेले गए अब तक के दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इससे पहले, महिला एकल स्पर्धा के एक अन्य मुक़ाबले में दुनिया की 40वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने 34वें नंबर की मलेशियाई शटलर गोह जिन वेई को हराया। आकर्षी कश्यप ने 36 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-15, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई।
अब पीवी सिंधु और आकर्षी कश्यप ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें-Australia Open 2023: प्री-क्वार्टर में फाइनल में पहुंचीं भारतीय शटलर पीवी सिंधु
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…