इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Australia Tour of Pakistan 2022 : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2022 में यानि अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी। आस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जाएगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली जानी है। इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी।
साथ ही बोर्ड ने दौरे पर खेले जाने वाले मैचों की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया टीम को 7 मैच खेलने है। जिसमें से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच है। और केवल एक ही T20 मैच खेला जाना है। आस्ट्रेलिया का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि एक लंबे समय के बाद आस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। (Australia Tour of Pakistan 2022)
1998-99 में किया था आखिरी दौरा (Australia Tour of Pakistan 2022)
आस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया ने मार्क टेलर की कप्तानी में 1-0 से सीरीज जीती थी। यह आस्ट्रेलिया की टीम का पाकिस्तान का आखिरी दौरा था। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यानि रमीज राजा के पीसीबी के अध्यक्ष बनने के बाद यह मौका आया है। कि आस्ट्रेलिया 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
यह है दौरे का पूरा शेड्यूल (Australia Tour of Pakistan 2022)
टेस्ट सीरीज
- 3-7 मार्च – पहला टेस्ट, कराची
- 12-16 मार्च – दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी
- 21-25 मार्च – तीसरा टेस्ट, लाहौर
वनडे सीरीज
- 29 मार्च – पहला वनडे, लाहौर
- 31 मार्च – दूसरा वनडे, लाहौर
- 2 अप्रैल – तीसरा वनडे, लाहौर
टी20
- 5 अप्रैल- टी20 इंटरनेशनल, लाहौर
Read More : PV Sindhu Dance on Romantic Song: ट्रेडशिनल ड्रेस में रोमांटिक गाने पर पीवी सिंधु ने किया डांस
Connect With Us : Twitter Facebook