इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अवनी लेखरा ने फ्रांस में चल रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यह अवनी के साथ-साथ पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात है।

भारत की बेटियां पूरी दुनिया में अपने कौशल का जलवा बिखेर रही है और अब अवनी ने भी पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने कौशल का परिचय दे दिया है। अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में यह गोल्ड मेडल जीता है।

यही नहीं गोल्ड जीतने के साथ ही अवनी ने पैरालिंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। यह पहला मौका नहीं है। जब अवनी ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी अवनी अपने देश और देशवासियों को गौरवान्वित महसूस करवा चुकी है।

अवनी से आगे भी मेडल की उम्मीद

10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीतने के बाद अब आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी अवनी लेखरा से मैडल की उम्मीद बढ़ गई है। अवनी को 9 जून को 10 मीटर प्रोन, 11 जून को 50 मीटर थ्री पोजिशन और 12 जून को पचास मीटर फाइनल में हिस्सा लेना है।  इन तीनों प्रतियोगिताओं में भी अवनी से मेडल की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं इससे पहले भी अवनी ने पैरालिंपिक में देश के लिए गोल्ड जीता था। टोक्यो पैरालिंपिक में अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया था। अब आगे भी अवनी को उम्मीद है कि वह मैडल जीतकर देश को गौरवान्वित महसूस करवा सके।

Avani Lekhara