India News (इंडिया न्यूज), ICC Test Rankings: एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम साउथ अफ्रीका साथ खेली गई सीरीज में काफी सफल रहे। अपने इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ है यह उलट फेर?
बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। जिसकी बदौलत वह ICC टेस्ट रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 17वें स्थान पर थे। इसके अलावा बाबर आजम की रेटिंग अब 697 हो गई है। आपको बता दें, इस सीरीज से पहले बाबर टॉप-20 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल नहीं थे। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में दमदार वापसी की।
विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खराब रहा। वह 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ एक शतक लगा पाए, इसके अलावा वह किसी भी पारी में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 190 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन की वजह से विराट अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान नीचे खिसक गए हैं। वह अब 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 614 हो गई है। ऐसे में विराट कोहली पर अब टॉप-30 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
‘भगवान मत बनो…!’ संजय मांजरेकर ने किसको सुनाई खरी-खोटी? इस खिलाड़ी के न खेलने पर हुए आगबबूला
दूसरी ओर, जो रूट पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे और ट्रैविस हेड पांचवें स्थान पर हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनकी सर्वकालिक उच्च रैंकिंग है। उनकी रेटिंग भी बढ़कर 769 हो गई है, जो उनकी सर्वकालिक उच्च रेटिंग है।
Budget 2025: आगामी बजट में केंद्र सरकार आम आदमी को इनकम टैक्स में बड़ी राहत…
India News (इंडिया न्यूज),Kota JEE Candidates Suicide: राजस्थान के कोटा, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की…
India News (इंडिया न्यूज), Mauni Amavasya 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान इस वर्ष…
Stomach Worms: छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या मानी जाती है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन जो बाबा महाकाल की नगरी…