पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सुर्खियों में हैं वजह है उनकी खरााब स्ट्राइक रेट। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाबर एक अच्छे खिलाड़ी हैं और लोग बबर की बल्लेबाजी को खूब पसंद भी करते हैं। बता दें टी20 में फॉर्मेट के लिहाज से बाबर आजम का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है। बता दें इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हो गए थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकीब जावेद ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनकी टीम बाबर को जानबूझकर आउट नहीं करती थी।

गुस्से में  बाबर ने कही ये बात

अकीब ने कहा था कि बाबर स्लो स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहता है। इसलिए उनकी टीम कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम को आउट नहीं करते थे। यही सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछ लिया, जिस पर बाबर गुस्सा हो गए। गुस्से में भी बाबर ने इसका बखूबी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए।

पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच को लेकर बाबर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उनको यह लगता है, तो मेरे लिए यह अच्छी बात है। अभी पाकिस्तान टीम की बात करें, तो ज्यादा अच्छा होगा। लोगों की अपनी राय होती है। हम इन पर ध्यान नहीं देते और ना ही बाहर की बात टीम के अंदर लाते हैं। उन्होंने कहा, ‘सबका एक नजरिया होता है। बतौर खिलाड़ी सभी इस तरह की चीजों से गुजरे हैं। कितना दबाव होता है। कितनी मुश्किलें होती हैं। कितनी जिम्मेदारिया होती हैं। तो पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। यह अकेले की नहीं पूरी टीम की बात है। आप नॉर्मल बात करें।’

मोहम्मद रिजवान और अपने पार्टनरशिप को लेकर बाबर ने कही ये बात

बाबर ने कहा, ‘पावरप्ले अच्छा यूज हुआ है। डिफेंड करता है कि आप किस तरह से खेले हैं। जब जल्दी विकेट गिरते हैं, तो आप कोशिश करते हैं कि पारी को संभालें बनाएं। आप कोशिश करते हैं कि मैच को लंबा लेकर जाएं। हमने पावरप्ले को अच्छे से खेला है। मेरी और मोहम्मद रिजवान की पार्टनरशिप होती है, तो हमारी कोशिश मॉडर्न क्रिकेट खेलने की होती है।’

 

ये भी पढ़ें – ICC Cricket Rules 2022​: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ICC ने जारी किए क्रिकेट के नए नियम, जाने क्या है खास