मनीष गोस्वामी, (Badminton World Championship 2022):

टोक्यो में चल रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 (Badminton World Championship 2022) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एच एस प्रणॉय ने हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया है। प्रणॉय और लक्ष्य के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ, दोनों के बीच 75 मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणॉय ने लक्ष्य को 17-21, 21-16, 21-17 से मात दी।

प्रणॉय ने नहीं दिया लक्ष्य को वापसी का मौका

पहला गेम 17-21 से हारने के बाद प्रणॉय ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-16 से जीता और इसके बाद उन्होंने लक्ष्य को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और तीसरा गेम 21-17 से जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही प्रणॉय वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन का सफर खत्म हो गया है।

अर्जुन-कपिला और सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरूष युगल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने सिंगापुर के टैरी ही और लोह कीन हीन को 18-21, 21-15, 21-16 से हरा दिया है। 58 मिनट तक चले इस मुकाबले में अपना पहला गेम हारने के बाद अर्जुन और कपिला ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-15 और तीसरा गेम 21-16 से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही यह जोड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा। पुरूष युगल प्री क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 21-12, 21-10 से मात दी। इस जीत के साथ ही सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

प्री क्वार्टर फाइनल में सायना को मिली हार

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल को हार को सामना करना पड़ा है। सायना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम्रुंगफान ने कड़े मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-13 से हराया। सायना ने ओंगबाम्रुंगफान के सामने कड़ी चुनौती पेश की।

लेकिन वह मैच जीत नहीं सकी। इस हार के साथ ही सायना का सफर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खत्म हो गया है। सायना और ओंगबाम्रुंगफान के बीच अबतक 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें 5 बार ओंगबाम्रुंगफान को जीत मिली है और 3 बार सायना जीती हैं।

ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube