मनीष गोस्वामी, (Badminton World Championship):
टोक्यो में चल रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Badminton World Championship) में भारत के लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने पहले मुकाबले को जीत लिया है।
लक्ष्य ने पुरुष एकल मैच में डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12, 21-11 आसानी से हरा दिया। लक्ष्य ने इस जीत के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य पिछले साल हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।
अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिली जीत
बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप (Badminton World Championship) के महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मालदीव की अमीनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक की जोड़ी को 21-7, 21-9 से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में इनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फान की जोड़ी से होगा। दूसरे मुकाबले की बात करें तो बी साई प्रणीत को चीन के चाउ तिएन चेन ने 21-15, 15-21, 21-15 से हरा दिया।
प्रणीत ने अपना पहला गेम 15-21 से हारने के बाद दूसरा गेम 21-15 से जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली थी, लेकिन वह अपना तीसरा गेम 15-21 से हार गये। प्रणीत ने 2019 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
मिश्रित युगल में तनीषा और ईशान की जोड़ी को मिली जीती
वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल में तनीषा क्रस्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी ने जर्मन के पैट्रिक स्कील और फ्रांजिस्का वोल्कमैन की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड की 14वीं वरीयता प्राप्त सुपक जोमकोह और सुपिसारा पावसमप्रान की जोड़ी से होगा।
महिला सिंगल मुकाबले में मालविका बंसोड़ को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन ने 21-14, 21-12 से हरा दिया है। पुरूष युगल में बी सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को मासायुकी ओनोडेरा और हिरोकी ओकामुरा की जोड़ी ने 21-11, 19-21, 21-15 से हरा दिया है।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2022 के शुरू होने में 3 दिन बाकी, 27 अगस्त को पहले मुकाबले में भिड़ेंगे श्रीलंका और अफगानिस्तान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube