India News (इंडिया न्यूज), Baichung Bhutia Birthday: भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया आज (15 दिसंबर) को पूरे 47 साल के हो गए हैं इस खास अवसर पर जानें उनसे जुड़ी खास बातेें।
बाईचुंग भूटिया भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से शुमार हैं। 15 दिसंबर 2023 को बाईचुंग भूटिया पूरे 47 साल के हो गए हैं। सिक्किम के रहने वाले भूटिया ने भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दिलाई।
बता दें कि, बाईचुंग भूटिया के माता-पिता सिक्किम में खेती करते थे। वह नहीं चाहते थे कि, भूटिया खेलों में अपना करियर बनाए। हालांकि उनके पिता की मौत के बाद उनके चाचा कर्मा भूटिया ने उनके फुटबॉल खेलने का समर्थन किया था।
वह जब केवल नौ साल के थे तब उन्होंने फुटबॉल स्कॉलरशिप जीती थी, जिसके बाद उन्हें गंगटोक में साई की ट्रेनिंग एकेडमी में जाने का मौका मिला। साल 1992 में उन्होंने बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा
साल 1999 में भूटिया ने इंग्लिश क्लब बरी के साथ करार किया और यूरोप क्लब के साथ करार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उनकी कप्तानी में भारत ने तीन बार सैफ कप जीता, दो बार नेहरू कप और 2008 में एफसी चैलेंज कप जीता, जिसके बाद भारत ने 1984 के बाद पहली बार एशिया कप खेला।
अपने 16 साल के करियर में ही उन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले और 43 गोल किए जो उस समय अपने आप में एक रिकॉर्ड था।
बाईचुंग भूटिया ने 24 अगस्त 2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। फुटबॉल के बाद वह राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें –
- Animal: ‘एनिमल’ में छोटा सा किरदार निभाने वालीं Tripti Dimri ने वसूली मोटी रकम, जाने कितनी ली फीस
- Deepika Padukone: वेंकटेश्वर मंदिर में मत्था टेकने पहुंची दीपिका पादुकोण, बहन अनीशा संग की पूजा, देखें वीडियो