India News (इंडिया न्यूज़), Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान में हराया था। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान नजमुल हसन शंतो ने हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा की तारीफ की थी। इस जीत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सुर भी बदले नजर आ रहे हैं। कल तक बोर्ड हथुरूसिंघा को किसी भी तरह पद से हटाने पर लगा हुआ था। हालांकि अब बीसीबी के निदेशक नजमुल आब्दीन ने साफ कर दिया है कि 19 सितंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में हथुरूसिंघा टीम के हेड कोच बने रहेंगे।
क्या बोले बीसीबी निदेशक?
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बीसीबी निदेशक नजमुल आब्दीन ने कहा कि हथुरूसिंघा बांग्लादेश लौटकर वहीं रहेंगे। इतना ही नहीं, वह टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे और भारत के खिलाफ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि हथुरूसिंघा का बीसीबी के साथ अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक है। पाकिस्तान में टीम की जीत के बाद वह सीधे अपने देश श्रीलंका चले गए। अब वह 12 सितंबर तक बांग्लादेश लौट सकते हैं।
फारूक अहमद को अध्यक्ष बनाया
बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद बीसीबी के कई अधिकारी देश छोड़कर भाग गए। इसके बाद बोर्ड में कई बदलाव हुए। फारूक अहमद को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फारूक पिछले दो साल से लगातार उन्हें हटाने की बात कर रहे थे और अध्यक्ष बनते ही उन्होंने हथुरूसिंघा को हर कीमत पर मुख्य कोच के पद से हटाने की बात कही थी।
2003 वर्ल्ड कप में जब सचिन ने पाक गेंदबाजों की निकाली हवा, सहवाग ने बताया बेहतरीन किस्सा
इंग्लैंड से सीधे भारत आएंगे शाकिब
बांग्लादेश टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उनके जेल जाने की भी आशंका जताई जा रही थी। इस बीच, पाकिस्तान सीरीज के बाद अपने देश लौटने के बजाय वे काउंटी खेलने इंग्लैंड चले गए। बीसीबी उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने वाला था। हालांकि, बीसीबी के निदेशक ने इस मामले में ताजा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि शाकिब 9 सितंबर को ढाका में होने वाले टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे। लेकिन वे टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड से सीधे भारत आएंगे।
भारत को कड़ी टक्कर देंगे
नजमुल आब्दीन ने टीम इंडिया को बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत टीम बताया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान सीरीज जैसी ही मानसिकता के साथ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। भारत के खिलाफ पाकिस्तान जैसा दबाव बनाना मुश्किल होगा। अगर वे ऐसा करने में सफल होते हैं तो इससे भारतीय टीम भी मुश्किल में पड़ सकती है।