ढ़ाका/ नई दिल्ली, (ind vs ban 2nd test) ढाका टेस्ट में बांग्लादेश दूसरी पारी में 231 रन पर सिमट गई है। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली, वहीं ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन ने 51 रन बनाकर टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाया। जिसके बाद कुछ निचले क्रम की बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम 200 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए केवल 145 रन बनाने हैं। गेंदबाजी में अक्षर पटेल को 3, अश्विन और सिराज को 2 व उमेश यादव और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट प्राप्त हुए हैं। 

भारतीय शीर्ष क्रम ने किया निराश

भारतीय बल्लेबाजों की ओर से अगर अच्छी बल्लेबाजी की जाती है तो भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीतने में सफल रहेगी। देखा जाए तो भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लगातार निराश कर रही है। दूसरी पारी में भी कप्तानी कर रहे के एल राहुल ने भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया है। के एल राहुल ने अबतक दो टेस्ट मैचों की चार पारी में क्रमश: 22,23,10 और 2 रनों की पारी खेली है। जिससे के एल राहुल के बल्लेबाजी पर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

भारतीय टीम नहीं कर पा रही संतुलन प्रदर्शन

अब तक दोनों टेस्ट मैचों का मूल्यांकन किया जाए तो कहीं न कहीं भारतीय टीम संतुलन प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। कुछ दो या तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने अबतक जीत हासिल की है। आज के मुकाबले में भी विराट कोहली की ओर से लचर फील्डिंग का प्रदर्शन किया गया। एक के बाद एक 4 महत्वपूर्ण कैंच छोड़े, जिसका असर सोशल मीडिया पर दिख रहा है। मीम्स बनाकर खिलाड़ियों की आलोचना की जा रही है। 

श्रीलंका के साथ टीम टी-20 मुकाबले खेलेगा भारत

बांग्लादेश सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 और वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पहला टी-20 मुकाबला मुंबई में 3 जनवरी को खेला जाएगा। अभी दोनों टीमों की ओर से स्कॉड की घोषणा नहीं की गई है।