इंडिया न्यूज़ : वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को टी-20 में 3-0 से रौंदकर क्लीन स्वीप करने वाली बांग्लादेशी टीम का विजय रथ आयरलैंड ने रोक दिया है। बता दें, चटगांव में खेले आखिरी टी -20 मुकाबले में आयरलैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार खेल दिखते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। मालूम हो, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आयरलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे आयरलैंड की टीम ने14 ओवर में ही पूरा कर लिया।

आयरलैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से किया शानदार प्रदर्शन

बता दें, तीसरे और आखिरी मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने मेहमान टीम की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 19.2 ओवर में जैसे-तैसे 124 रन ही बना सकी। मालूम हो, आयरलैंड की ओर से मार्क अडेर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीँ 125 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार खेल दिखाया। आयरलैंड की और से कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने दमदार 77 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश के गेंदबाजों को खूब कूटा।

बांग्लादेश का घर में अजेय रथ रुका लेकिन सीरीज को अपने नाम किया

मालूम हो, भले ही आयर्लंड ने बांग्लादेश को हराकर आखिरी टी-20 मैच जीता एल्कीन सीरीज पर कब्ज़ा बांग्लदेश की टीम ने ही किया। बता दें , बांग्लादेश ने इससे पहले वनडे सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की थी और टी20 सीरीज भी जीत ली है। हालांकि इंग्लैंड को 3-0 से घर में मात देने वाली शाकिब अल हसन की टीम आयरलैंड को क्लीन स्वीप के साथ मात नहीं दे सकी।