इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UEFA Champions League : पांच बार का यूरोपीय चैंपियन जीतने वाला बार्सिलोना इस बाद नाकआउट में भी नहीं पहुंच पाया। यह 17 साल में पहली बार हुआ है कि बार्सिलोना चैंपियंस लीग फुटबॉल टूनार्मेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंचा। बार्सिलोना को नाकआउट में पहुंचने के लिए। अपने बाकी सारे मुकाबले जीतने थे। लेकिन बार्सिलोना की टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाई। और ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में उसे बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही उसका पिछले लगातार 17 वर्षों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान रूक गई।
म्यूनिख की यह लगातार छठी जीत (UEFA Champions League)
बार्सिलोना के खिलाफ बायर्न म्यूनिख ने अपने तीनों गोल 28 मिनट के में दाग दिए। उसके लिए थॉमस मूलर ने 34वें और लेरॉय साने ने 43वें और जमाल मुसियाला ने 62वें मिनट में गोल किए। वहीं म्यूनिख की यह लगातार छठी जीत है।
मेसी के बिना बार्सिलोना का पहला सीजन (UEFA Champions League)
लियोनल मेसी के बिना यह बार्सिलोना का यह पहला सीजन है। इस सीजन की शुरूआत में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने पीएसजी क्लब ज्वाइन कर लिया था। वहीं मेसी के बिना बार्सिलोना बेदम अज्ञैर बेरंग ही दिखाई दी। वहीं अब चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद बार्सिलोना अब यूरोपा लीग में टीमों से टक्कर लेगी।
Also Read : Pro-Tennis League Auction 2021 में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी
Connect With Us:- Twitter Facebook