India News (इंडिया न्यूज़), BCCI: हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप खिताब अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खलने के बाद, अपने ही धरती पर वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है।
अलग अलग कप्तान के हाथों सौंपा गया टीम की कमान
अगले महिनें 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 को आगाज होना है। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करल कें अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से सीरीज में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज मे टीम इंडिया को दो हिस्सों मे अलग अलग कप्तान के हाथों सौंप दिया है। बता दें कि पहले और दूसरें वनडे मैच के लिए भारत की टीम बोर्ड ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। वहीं तीसरे वनडे के लिए बोर्ड ने रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर चुना है।
भारत की वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा।
तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन।
Read more:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज, चार पदों के लिए 24 प्रत्याशी उतरे मैदान में