India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma on Captaincy in BCCI Review Meeting: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। रोहित के चर्चा में रहने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनका खराब फॉर्म, टीम से बाहर होना और कप्तानी छीने जाने की चर्चा है। इस बीच रोहित ने बीसीसीआई के सामने कप्तानी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।
दरअसल, कुछ समय पहले तक रोहित शर्मा को बेहतरीन कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब उनके रिप्लेसमेंट की चर्चा हो रही है। इसकी मुख्य वजह न्यूजीलैंड से घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारना है। साथ ही रोहित बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए। यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा।
शनिवार को बीसीसीआई की बैठक हुई। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर यह समीक्षा बैठक थी। इस बैठक की डिटेल्स लीक हो गई हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षा बैठक में रोहित शर्मा ने कहा कि वह कुछ समय तक कप्तान बने रहेंगे और इस बीच बीसीसीआई अगले कप्तान की तलाश कर सकता है। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा अगले कप्तान के चयन में पूरा समर्थन देने का वादा किया।
इस समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने बोर्ड से कहा है कि वह कुछ और महीनों तक टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं। इस बीच रोहित ने बीसीसीआई से नया कप्तान तलाशने को कहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैठक में रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने पर भी बात हुई, लेकिन इस पर अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है। इसका सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह का बार-बार चोटिल होना है।
यह तय है कि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। हालांकि यह लगभग तय है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान नहीं होंगे। यह भी संभव है कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुना जाए।
दलित युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, वजह जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
यह जानकारी 4 अगस्त से 20 अगस्त के बीच हुई घटनाओं की पुलिस जांच से…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025:प्रयागराज में आयोजित होने वाले सनातन के सबसे बड़े मेले, महाकुंभ…
Kapoor Ka Totka: बड़े से बड़े टोटके को भी काट देगा कपूर का ये एक चमत्कारी…
India News(इंडिया न्यूज़)Prayagraj News: महाकुंभ के आयोजन में पौष पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले…
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी…
ईरान ऐसे समय में अमेरिका को मदद की पेशकश कर रहा है, जब अमेरिका ने…