India News (इंडिया न्यूज), BCCI New Secretary: बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जा सकता है। इसके लिए बीसीसीआई के सभी सदस्य राजी हो गए हैं। प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी सहित अन्य सभी अधिकारी अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे, क्योंकि उन सभी का कार्यकाल एक साल बाद पूरा हो रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने वाला है। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का काउंसिल चेयरमैन बनना लगभग तय है। वे 26 अगस्त की शाम तक नामांकन कर सकते हैं। ऐसे में शाह को बीसीसीआई में अपनी पद छोड़नी पड़ेगी।
रोहन जेटली वर्तमान में डीडीसीए के अध्यक्ष हैं। रोहन भाजपा के पूर्व नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। बीसीसीआई में उनका मजबूत दखल रहा है। इसके अलावा रोहन डीडीसीए के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं और एक अनुभवी स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर हैं। उनकी लीडरशिप में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान ने 5 वर्ल्ड कप मैच होस्ट किए हैं। रोहन जेटली के नेतृत्व में दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ है। ऐसे में उनका सचिव बनना लगभग तय है।
‘पाकिस्तान की हार में भारत का है हाथ..’, रमीज राजा ने ये क्या कह दिया, जिसे सुनकर हंसेंगे आप
बताया जा रहा है कि जय शाह के पास आईसीसी के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन है। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट करते हैं। और चेयरमैन बनने के लिए 9 वोट मिलना आवश्यक है। इससे पहले 4 भारतीय आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक आईसीसी प्रेसिडेंट रह चुके हैं। वहीं 2010-2012 तक शरद पवार आईसीसी प्रेसिडेंट रहे। 2014-15 में एन श्रीनिवासन और 2015-20 तक शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन रहे हैं। 2015 से पहले आईसीसी चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था। इसके बाद चेयरमैन कहा जाने लगा। अब एक बार फिर किसी भारतीय का आईसीसी प्रेसिडेंट बनना लगभग तय है। बीसीसीआई का पूरी दुनियां में काफी दबदबा माना जाता है। रेवेन्यू के मामले में बीसीसीआई अन्य क्रिकेट बोर्ड के मुकाबले काफी आगे है।
USA, आयरलैंड और अब Bangladesh से मिली मात, क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का हाल बेहाल
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…