Virat Kohli vs BCCI:
भारत के धाकड़ क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन में खेल रहे हैं और अच्छे फार्म में भी हैं जिसकी उम्मीद उनके फैंस कर रहे थे वो देखने को भी मिल रहा है। बता दें कोहली इस समय सुर्खियों में हैं वजह है अनके द्वारा दिया गया एक बयान।
दरअसल, कोहली ने पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को ही खेला, जिसमें उन्होंने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली। कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी रही। मैच के बाद कोहली ने इमोशनल होते हुए कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तब महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी ने उन्हें मैसेज तक नहीं किया था। बता दें कोहली के इस बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। लोग इस बयान के बाद अपना – अपना मत पूर्व दिग्गज क्रिकेटर समेत अधिकारी भी अपना पक्ष रखते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकार ने कहा कि कोहली का सभी ने सपोर्ट किया। वह किस बारे में क्या बोल रहे हैं पता नहीं।
बता दें बीसीसीआई अधिकारी ने मिडीया से कहा, ‘विराट को सभी से सपोर्ट मिला है। बीसीसीआई से लेकर उनके साथी खिलाड़ियों तक ने सपोर्ट किया। उन्होंने कहा है कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला, यह बात गलत है। जब उन्हें चाहिए था, तब ब्रेक दिया गया। जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तब बीसीसीआई के अधिकारियों ने तक सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि वह किस बारे में और क्या बोल रहे।
अधिकारी ने आगे कहा, ‘कोहली और बीसीसीआई के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने जो भारतीय क्रिकेट में योगदान दिया है, उसके लिए सभी उनका सम्मान करते हैं।तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन और अहम खिलाड़ी हैं। एकदम सही समय पर उनकी फॉर्म वापस आई है। हमारी इच्छा है कि वह लगातार रन बनाते रहें। यह ऑस्ट्रेलिया (टी20 वर्ल्ड कप) में टीम के लिए अच्छा होगा।’
ये भई पढ़े – नॉकआउट मुकाबले में आज भारत की टक्कर श्रीलंका से, भारत के लिए आज के मैच में जीतना जरूरी
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…