India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: इस समय भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव ने कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।

विराट कोहली को लेकर जय शाह ने कहा

सचिव जय शाह ने कहा कि खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से छुट्टियों में की जरुरत होती है। ऐसे में उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण हो जाता है। आपको बता दें कि जय शाह ने यह बात विराट कोहली के ब्रेक को लेकर कही। इस समय विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और ब्रेक पर हैं।

शाह ने कहा, “अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह मांगना उसका अधिकार है. विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वह बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे. हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए”, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि क्या (Jay Shah on Virat Kohli T20 WC 2024 Availability) कोहली, रोहित शर्मा की तरह, जिन्हें आगामी विश्व कप के लिए टी20 कप्तान के रूप में पुष्टि की गई थी, शोपीस इवेंट के लिए उपलब्ध होंगे।, ‘हम विराट के बारे में बाद में बात करेंगे।”

मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर दिया बयान

सचिव जय शाह ने कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी फिट नहीं हैं। अभी वें अपने चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में शमी जब भी फिट होंगे तो इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “जब शमी फिट हो जाएंगे तो हम आपको सूचित करेंगे”

ये भी पढ़ें-