India News (इंडिया न्यूज),BCCI:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जय शाह के जाने के बाद खाली हुए सचिव पद को फिलहाल भर दिया गया है। पिछले 5 साल से बीसीसीआई के सचिव रहे जय शाह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पद संभाला है। जय शाह के बीसीसीआई छोड़कर आईसीसी में शामिल होने के कारण सचिव का पद खाली था, जिस पर अब नियुक्ति कर दी गई है। बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात देवजीत सैकिया को फिलहाल कार्यवाहक सचिव बनाया गया है। उन्होंने हाल ही में आईसीसी की बैठक में भी हिस्सा लिया था, जिसमें जय शाह ने चेयरमैन का पद संभाला था।
जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन का पद संभालते ही उन्हें बीसीसीआई में सचिव का पद छोड़ना पड़ा। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक फैसला लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को इस पद पर नियुक्त किया। हालांकि देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव बनाया गया है। उन्हें इस पद की स्थायी जिम्मेदारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि वह सितंबर 2025 तक यानी करीब 10 महीने तक बीसीसीआई सचिव पद पर बने रह सकते हैं। इसके साथ ही वह आईसीसी के बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी होंगे, जिस जिम्मेदारी को शाह अब तक निभा रहे थे।
क्रिकेटर रह चुके हैं देवजीत देवजीत ने भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने असम के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला, जहां वह विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में थे। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। असम से ताल्लुक रखने वाले देवजीत फिलहाल बीसीसीआई में संयुक्त सचिव हैं। क्रिकेट प्रशासक होने के अलावा देवजीत पेशे से वकील भी हैं। बीसीसीआई में शामिल होने से पहले वह असम क्रिकेट संघ में सचिव के पद पर भी तैनात थे। जय शाह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन चुने गए जय शाह ने बीसीसीआई में सचिव पद पर रहते हुए क्रिकेट के हित में कई अहम फैसले लिए। अब वह आईसीसी में बड़ी भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्हें इसी साल आईसीसी का निर्विरोध चेयरमैन चुना गया।
उन्हें आईसीसी का 16वां प्रमुख नियुक्त किया गया है। शाह ने कुछ दिन पहले ही कार्यभार संभाला है। जय शाह आईसीसी का अध्यक्ष बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली है। आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने कहा था, ‘आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुने जाने पर निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं। वैश्विक क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं हर अवसर पर खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
ओम बिरला ने राजस्थान के इस जिले में विकास को लेकर की चर्चा,शहरवासियों से हुए रूबरू
कल पीएम मोदी ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, समिट में ये देश होंगे शामिल
बार बार होने लगा है टायफाइड तो जहर से कम नही हैं ये चीजें, आज से हीं बना लें सौ कोस दूरी!
Dharam Parivartan: क्या है सनातन धर्म? सनातन धर्म में वेद, उपनिषद, गीता और ब्रह्मसूत्र को…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakhubh Ka Mahamanch 2025: प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने जोर…
शराब पीने के बाद यात्री ने बदतमीजी की और अटेंडेंट ने टीटीई को बुलाया। इस…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर…