टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने में बस चंद दिन ही बच गए हैं। ऐसे में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। बता दें बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ये सवाल उठना लाजमी था की आखिर इतने बड़े टूर्नामेंट में बुमराह की जगह कौन लेगा लोग अपने अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे थे। लेकिन अब BCCI ने ट्वीट कर उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुमराह के रिपलेस्मेंट के रूप में देखा जाएगा।
बता दें बुमराह के जगह पर जिस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है वो कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी प्रबल दावेदार थे। आखिरकार चयनकर्ताओं ने सिराज को तरजीह दी। तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा और वह लय में दिखाई दिए हैं। सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वह अपने प्रदर्शन से छा गए थे। सिराज ने एजबेस्टन के एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
गौरतलब है मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है। टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31।07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए सिराज उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज
ये भी पढ़ें – गरबा करते नज़र आए Olympic Gold Medalist नीरज चोपड़ा, वीडियो हो रहा वायरल
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…