इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वां और आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के चलते रद्द हो गया। इसके बाद BCCI ने बयान जारी किया था कि वह ECB के साथ इस मैच को बाद में आयोजित कराने की दिशा में काम करेगी। दोनों बोर्ड 5ावें टेस्ट मैच को भविष्य में करवाएंगे। फिलहाल कोरोना के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मैच के रि-शेड्यूल को लेकर BCCI के प्रस्ताव की सराहना की है। गावस्कर ने कहा है कि 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण भारत में भी सीरीज को बीच में ही रोक दिया गया था। हमें इंग्लैंड द्वारा भारत दौरे को पूरा करने के लिए वापसी वाली उस भावना को नहीं भूलना चाहिए।
दरअसल, 2008 में इंग्लैंड की टीम भारत में 7 वनडे मैच खेलने आई थी। उसी दौरान 26 नवंबर को आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया। इंग्लैंड कटक में भारत के खिलाफ वनडे मैच खेल रही थी। इसके बाद 7 मैचों की सीरीज के आखिरी दो वनडे रद्द कर दिए गए थे। इसके तुरंत बाद इंग्लैंड स्वदेश रवाना हो गई लेकिन बाद में ECB ने फ्रेंडली जेस्चर दिखाया और दिसंबर में भारत दौरे पर वापस आकर दो मैचों की सीरीज खेली थी।