Sports News:
सोशल मिडिया पर आज कल ट्रोलिंग का मामला तेजी से पैर पसार रहा है खास कर के ट्रोल उन चंद लोगों के साथ ज्यादा होता है जो अपने क्षेत्र में बहुत ही मशहुर हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़ा स्टार किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल होता ही रहता है। बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जमकर ट्रोल हो रहे हैं ।
बाबर आजम का इंग्लिश को लेकर उड़ाया मजाक
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जम कर ट्रोल हो रहे हैं। बाबरा आजम को उनकी इंग्लिश को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हमेशा से इंग्लिश को लेकर ट्रोल होते रहे हैं। लेकिन इस बार बात क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की है। ऐसे में उनकी इस ट्रोलिंग को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में बातें कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नीदरलैंड दौरे पर पहुंचे बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह एक मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान काफी रुक रुककर इंग्लिश बोलते नजर आ रहे हैं। बाबर को देखा जा सकता है कि वह बीच में रुकते हैं, कुछ सोचते हैं और फिर बोलते दिखाई दे रहे हैं। कई बार तो वह कुछ भी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इसको इसको लेकर अब यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। यह वाकया नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद का है। 18 अगस्त को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया था। इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरा वनडे जीतने के बाद ही बाबर ग्राउंड पर ही इंटरव्यू में बात कर रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
लोगों ने वीडियो ट्विट कर कुछ इस तरह किया ट्रोल