India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ 2021 से भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। इनते सालों में उन्होंने भारत को न सिर्फ ट्रॉफी जीतने में मदद की, बल्कि कई खिलाड़ी तैयार किए और टीम की जगह को मजबूत किया। कोचिंग के दौरान द्रविड़ ने कई बार रोहित शर्मा और दूसरे खिलाड़ियों को स्पीच दी होगी। बारबाडोस में भारतीय फैंस का सपना पूरा करने के बाद अब वह भारतीय टीम को अलविदा कह चुके हैं और उससे पहले उन्होंने अपनी एक आखिरी स्पीच दी है। इस स्पीच में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं और जाते-जाते उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को भी अपनी बातों से भावुक कर दिया।
𝗧𝗵𝗲 𝘂𝗻𝗳𝗼𝗿𝗴𝗲𝘁𝘁𝗮𝗯𝗹𝗲 𝗙𝗮𝗿𝗲-𝗪𝗔𝗟𝗟! 🫡
The sacrifices, the commitment, the comeback 🏆
📽️ #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid’s emotional dressing room speech in Barbados 👌👌 #T20WorldCup pic.twitter.com/vVUMfTZWbc
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
राहुल द्रविड़ अपने विदाई भाषण में काफी भावुक नजर आए। जीत के बाद सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि करियर के अंत में कोई रन या रिकॉर्ड याद नहीं रहेगा, सिर्फ ऐसे पल ही याद रहते है। इसलिए उन्हें इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में टीम ने बहुत अच्छा खेला, कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंची, लेकिन उस लाइन को पार नहीं कर पाई। अब सभी ने वो काम किया है और इसके लिए पूरे देश को आप पर गर्व है।
टीम इंडिया को संबोधित करते हुए द्रविड़ ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके परिवारों ने भी इस ट्रॉफी के लिए काफी संघर्ष किया है और जिस लगन से उन्होंने मेहनत की और इसको हासिल किया, उसके लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। आखिर में उन्होंने पूरी टीम को उन्हें सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान द्रविड़ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और उनका धन्यवाद किया। आपको बता दें कि रोहित ने उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक रुकने के लिए मनाया था। द्रविड़ ने फोन करके उनको यहां तक रुकने के लिए धन्यवाद किया।
आखिरी में राहुल द्रविड़ ने सभी खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में एकजुट रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की जीत नहीं है, पूरी टीम ने मिलकर यह सफलता हासिल की है, इसलिए उन्हें हमेशा एक टीम के रूप में खेलना चाहिए।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.