खेल

PKL-11: सदर्न डार्बी में बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज को तीन अंक से हराया

India News (इंडिया न्यूज), PKL-11: बेंगलुरू बुल्स ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के रोमांचक सदर्न डार्बी में तमिल थलाइवाज को 36-32 से हरा दिया। सात मैचों में बुल्स की यह दूसरी जीत है, जबकि थलाइवाज को छह मैचों में दूसरी हार मिली है। इस जीत में डिफेंस का अहम योगदान रहा। बुल्स ने डिफेंस में 16 अंक लिए जबकि रेड में भी उसे इतने ही अंक मिले। उसके लिए सुरेंदर ने हाई-5 लगाया जबकि नितिन ने चार अंक लिए। रेड में अक्षित और अजिंक्य ने 6-6 अंक निकाले। थलाइवाज नरेंदर (6) सबसे सफल रेडर रहे। डिफेंस में साहिल गुलिया और आमिरहुसैन बस्तानी में चार-चार अंक निकाले।

बुल्स ने की अच्छी शुरुआत

इस अहम मुकाबले में बुल्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती चार मिनट में 5-2 की लीड ले ली। थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। डिफेंस ने एक बेहतरीन टैकल के साथ दो अंक हासिल किए और स्कोर 4-5 कर दिया। फिर डिफेंस ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आज बुल्स का डिफेंस अच्छा कर रहा था। विशाल के डू ओर डाई रेड पर हालांकि उसने प्वाइंट लीक कर दिया। अजिंक्य ने हालांकि अपनी डू ओर डाई रेड पर बोनस लेकर 10 मिनट के खेल के बाद स्कोर 7-7 कर दिया।

12वें मिनट में विशाल के सेल्फ आउट होने के कारण बुल्स को 8-7 की लीड मिल गई। हालांकि पंकज को डू ओर डाई रेड पर आउट आफ बाउंड होने से स्कोर फिर बराबर हो गया। इसी बीच सचिन के डू ओर डाई रेड पर बुल्स का एक डिफेंस आउट आफ बाउंड हुआ और बुल्स सुपर टैकल सिचुएशन में आ गए।

न्यूयॉर्क के मतपत्रों में इस भारतीय भाषा को मिली जगह, सुनकर सभी इंडियंस का छाती हो जाएगा चौड़ा

दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर

बुल्स के लिए सौरव नांदल और नितिन ने नरेंदर को सुपर टैकल कर दो अंक हासिल कर स्कोर 10-10 किया, लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने फिर लीड दिला दी। हालांकि अक्षित ने अनुज का शिकार कर स्कोर 11-11 कर दिया लेकिन सुरेंदर ने डू ओर डाई रेड पर सचिन का शिकार कर बुल्स को 2 अंक की रेड दिला दी। हाफटाइम तक बुल्स ने 1 अंक की लीड बना रखी थी। हाफटाइम के बाद सौरव ने विशाल का शिकार कर बुल्स को दो अंक दिला दिए। अब लीड 3 की चुकी थी। सुपर टैकल से बचने के लिए अब थलाइवाज डू ओर डाई पर खेल रहे थे। पंकज आए और डैश कर दिए गए। फिर सचिन ने डू ओर डाई रेड पर एक शिकार किया औऱ फिर थलाइवाज ने बुल्स को पहली बार आलआउट कर 18-17 की लीड ले ली। 

US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैसे की जाती है मतों की गिनती, किन-किन तरीकों से डाले जाते हैं वोट?

सुरेंदर ने हाई-5 के साथ बुल्स को दिलाए 3 अंक

आलइन के बाद बुल्स ने एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया। पिछले पांच मिनट में दोनों टीमों को 6-6 अंक मिले थे। बुल्स का डिफेंस सचिन और नरेंदर को नहीं चलने दे रहा था। 10 मिनट बचे थे और थलाइवाज को सिर्फ एक अंक की लीड मिली हुई थी। लेकिन डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। थलाइवाज के लिए सुपर टैकल ऑन था। इसी बीच थलाइवाज ने अजिंक्य को सुपर टैकल कर दो अंक की लीड दिला दी। थलाइवाज के लिए अभी भी सुपर टैकल ऑन था। इस बीच बुल्स के डिफेंस ने सचिन का शिकार कर थलाइवाज को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 29-27 की लीड ले ली। इसी बीच सुरेंदर ने हाई-5 के साथ बुल्स को 3 अंक की दिला दी।

‘भारत के संकल्प…’कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर PM Modi ने कही यह बात, खालिस्तानी आतंकियों को समर्थन करने वालों की लगी वाट

सचिन ने हालांकि अहम मुकाम पर नितिन को बाहर किया। अक्षित ने हालांकि फासला फिर 3 का कर दिया। बुल्स के डिफेंस ने हालांकि इसके बाद एक आसान अंक दे दिया। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने अक्षित को लपक लिया। वह हालांकि बोनस ले चुके थे। फासला 2 का था। फिर सुरेंदर ने इसे तीन का कर दिया। इसके बाद अजिंक्य ने एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

किसके सर पर होगा दुनिया के सबसे ताकतवर देश का ताज? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा…दुनिया भर में मचा हंगामा

Sohail Rahman

पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत इंशॉट्स से की थी, जहां करीब 5 साल काम किया।अब इंडिया न्यूज में कंटेंट राइटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं। यहां राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, हेल्थ और विदेश की खबरों को लिखता हूं।

Recent Posts

फंस गए नेतन्याहू! इस छोटे से देश ने इजरायली PM को दी चुनौती, अब क्या गिरफ्तार हो जाएंगे हमास-हिजबुल्लाह के संहारक?

ICC Warrant for Netanyahu: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने गुरुवार (21 नवंबर) को इजरायल के प्रधानमंत्री…

2 minutes ago

महाराष्ट्र का अगला CM कौन? पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में फडणवीस, पवार और शिंदे को दिया संदेश, जानें महायुति में किससे क्या कहा?

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं। जहां बीजेपी के…

23 minutes ago

2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम

Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…

1 hour ago

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…

9 hours ago