इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने T20I प्रारूप के इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भुवनेश्वर ने रविवार को यहां मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने पारी की पांचवीं गेंद पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को क्लीन बोल्ड किया और टी-20 में अपना 34वां पावरप्ले विकेट पूरा किया। इस विकेट के साथ इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर सैमुअल बद्री और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया।

जिन्होंने टी-20 में पॉवरप्ले के दौरान 33-33 विकेट लिए हैं। लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार टी-20 में पॉवरप्ले में 34 विकेट ले चुके हैं और इस लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुँच गए हैं। अगले टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर की नजर इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर करने पर होगी।

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई अगले केंद्रीय अनुबंध में भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने की कर रहा है तैयारी

आयरलैंड के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

रविवार को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद बारिश की वजह से मैच को 12 ओवर का कर दिया गया।

जिसमें पॉवरप्ले पहले 4 ओवरों तक था। भुवनेश्वर ने पॉवरप्ले में 2 ओवर फेंके और आयरलैंड के कप्तान का बड़ा विकेट हांसिल किया। इस मैच में भुवनेश्वर ने अपने कोटे के 3 ओवरों में महज 16 रन देकर 1 विकेट हांसिल किया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसे भारत ने आसानी से 7 विकेट रहते ही हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ, भारत ने 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है और दोनों टीमें मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच के लिए भिड़ेंगी।

Bhuvneshwar Kumar
ये भी पढ़ें : पहली बार रणजी का खिताब जीतने पर जय शाह ने दी मध्य प्रदेश की टीम को बधाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube