India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: क्रिकेट लवर्स को अब इंतजार हैं तो बस टी20 र्ल्ड कप का। कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा होता है कि सामने वाली टीम पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श टीम के पहले मुकाबले के लिए फिट तो घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। आइए इस खबर में आपको बताते हैं इसकी विस्तारित जानकारी।

Rinku Singh: फाइनल्स जीतने के बाद KKR के रिंकू सिंह ने बनाया व्लॉग, वीडियो वायरल-Indianews

आईपीएल में हुए चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में मिचेल मार्श की कप्तानी में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में चोटिल होने की वजह से सीजन के बीच ही बाहर होने वाले कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श की फिटनेस पर अब टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मार्श पूरी तरह से फिट तो हो गए हैं, लेकिन अभी वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी का गेंदबाजी न करना, उनके लिए कमजोरी साबित हो सकता है।

MS Dhoni New Look: IPL के बाद नए अवतार में दिखे एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल -India News

मार्श नहीं करेंगे गेंदबाजी

आपको बता दें कि मिचेल मार्श आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें वह सिर्फ 4 मैचों में ही खेल सके थे। इसके बाद हैम्सट्रिंग में लगी चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापस बुला लिया था, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मार्श सिर्फ 4 रन ही बना सके। वहीं उनकी फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मिचेल मार्श की फिटनेस जिस तरह की होनी चाहिए प्रैक्टिस मैचों के दौरान बिल्कुल वैसी ही थी। वह मैदान पर काफी अच्छी तरह से दौड़ रहे थे और उनका आत्मविश्वास भी पहले से काफी अब बेहतर है। वह टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जो ओमान के खिलाफ 5 जून को होगा, हालांकि मार्श इस मैच में गेंदबाजी तो नहीं करेंगे। लेकिन वो खेल का हिस्सा जरूर होंगे।