India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है। इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होगी। इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी जानकारी सामने आई है। ऋषभ पंत का रिटेंशन लगभग तय है, पंत के साथ और किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा, इस पर भी बड़ा अपडेट आया है।

इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी दिल्ली कैपिटल्स

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला किया है। ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेंशन की टॉप चॉइस हैं। पंत को पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स से 16 करोड़ रुपये मिल रहे थे, इसलिए इस बार भी उन्हें यह रकम मिलना तय है। हालांकि, इसमें बढ़ोतरी की भी उम्मीद है। ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और आने वाले सीजन में भी वह इसी टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

बता दें, पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी. लेकिन इस बार उम्मीद है कि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर बीसीसीआई पांच से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देता है तो दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रिटेन करेगी. वहीं, विदेशी रिटेंशन के तौर पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स टीम के साथ बने रह सकते हैं.

इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद रहने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया और पृथ्वी शॉ को रिटेन किया था. लेकिन एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके, जबकि पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप रहे. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना तय माना जा रहा है. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले सीजन में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इस बार इन खिलाड़ियों को छोड़ने के मूड में नहीं है।

Lebanon Serial Blasts:पेजर हमलों के पीछे था इस लड़की का हाथ, बोलती है 5 भाषाएं, खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान