India News(इंडिया न्यूज), Billy Ibadulla: फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आई। पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर बिली अबदुल्ला ने 88 की उम्र में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में इनका काफी योगदान रहा है। इनके रिकॉर्ड्स, बल्लेबाजी का कोई मुकाबला नहीं है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
बिली अबदुल्ला का निधन
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर बिली अब्दुल्ला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार 12 जुलाई को उनका निधन हो गया। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले गए इस मैच में 330 गेंदों पर 166 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज अब्दुल कादिर के साथ 249 रनों की साझेदारी की थी। यह आज भी टेस्ट क्रिकेट में दो डेब्यूटेंट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
Mahabharat Facts: अगर श्री कृष्ण न दे साथ, तो अर्जुन को मार डालता ये वीर योद्धा
पहले मैच में ही जड़ दिया था शतक
इसके बाद पाकिस्तान के लिए यासिर हमीद, फवाद आलम, जावेद मियांदाद, उमर अकमल, अजहर महमूद, अली नकवी, मोहम्मद वसीम, आबिद अली, यूनिस खान और तौफीक उमर जैसे बल्लेबाजों ने डेब्यू शतक लगाए। इंग्लिश काउंटी वारविकशायर में अब्दुल्ला के साथ खेलने वाले डेनिस एमिस ने इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 417 मैचों में 17078 रन बनाए।