India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Border-Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। पहले मैच में शतक बनाने के बाद मानों उनके रन ही सूख गए। कोहली ने सीरीज में 9 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें वे 8 बार आउट हुए। गौर करने वाली बात यह है कि वे हर बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर पवेलियन लौटे। सीरीज में भारतीय बल्लेबाज ने महज 23.75 की औसत से रन बनाए, जिसके बाद हर जगह उनकी आलोचना हो रही है। कुछ ने तो यह भी कह दिया है की विराट कोहली खुद को बदलना नहीं चाहते। लेकिन सीरीज में एक बल्लेबाज ऐसा भी था, जिसने विराट कोहली से भी खराब खेला, लेकिन कोई उसकी बात नहीं कर रहा।
बता दें हम कप्तान रोहित शर्मा की बात नहीं कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने सीरीज में मात्र तीन टेस्ट खेले, जबकि विराट कोहली ने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया। ऐसे में यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तुलना नहीं की जा सकती। यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा की, जिन्होंने विराट कोहली से भी खराब बल्लेबाजी की। लेकिन बड़ी बात यह है कि ख्वाजा के खराब प्रदर्शन पर कोई बात नहीं कर रहा।
विराट कोहली ने सीरीज में 5 मैचों की 10 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला। इस शतकीय पारी के दौरान कोहली नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में महज 20.44 की औसत से 184 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। इस तरह उस्मान ख्वाजा सीरीज में विराट कोहली से पीछे रहे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के साथ ऐसा तब हुआ जब उसने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम सीरीज का कोई भी मैच नहीं जीत सकी। पर्थ के बाद अगले चार टेस्ट में टीम इंडिया ने तीन गंवाए और बचा हुआ एक मैच ड्रॉ रहा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…