Border-Gavaskar Trophy: बार्डर-गावस्कर ट्राफी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चाएं गरम है। दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी मुकाबले से पहले अपने- अपने टीम के प्रदर्शन को निखारने को लेकर कई तरह के सलाह व मशवरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के ओपनर को लेकर राय रखी है।
दरअसल, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की हाल के प्रदर्शन ने भारतीय टीम के विकल्प को बढ़ा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर शुभमन को अंतिम 11 में जगह दी जाती है तो क्या कप्तान रोहित के साथ के एल राहुल ओपनिंग नहीं करेंगे। इस स्थिति को साफ करने के लिए हरभजन सिंह ने अपनी राय देते हुए कहा है कि भारतीय क्यों सोचते हैं कि गिल को अनदेखा करना चाहिए और राहुल को रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सलामी बल्लेबाज किसी भी श्रृंखला को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। मेरे अनुसार, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए।
सिंह ने आगे कहा कि भले ही केएल राहुल एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े (2022 में सभी प्रारूपों में) इस समय उनके पक्ष में नहीं हैं जबकि गिल का प्रदर्शन इस समय शीर्ष पर है। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हरभजन ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहती है तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि आगामी 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला की नागपुर से शुरुआत हो रही है।
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…