खेल

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी:  हरभजन सिंह ने बताया, रोहित के साथ, राहुल और गिल में से किसे करना चाहिए ओपन

Border-Gavaskar Trophy: बार्डर-गावस्कर ट्राफी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चाएं गरम है। दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी मुकाबले से पहले अपने- अपने टीम के प्रदर्शन को निखारने को लेकर कई तरह के सलाह व मशवरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के ओपनर को लेकर राय रखी है। 

राहुल से बेहतर विकल्प गिल- हरभजन सिंह

दरअसल, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की हाल के प्रदर्शन ने भारतीय टीम के विकल्प को बढ़ा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर शुभमन को अंतिम 11 में जगह दी जाती है तो क्या कप्तान रोहित के साथ के एल राहुल ओपनिंग नहीं करेंगे। इस स्थिति को साफ करने के लिए हरभजन सिंह ने अपनी राय देते हुए कहा है कि भारतीय क्यों सोचते हैं कि गिल को अनदेखा करना चाहिए और राहुल को रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सलामी बल्लेबाज किसी भी श्रृंखला को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। मेरे अनुसार, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए। 

आंकड़े राहुल के पक्ष में नहीं

सिंह ने आगे कहा कि भले ही केएल राहुल एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े (2022 में सभी प्रारूपों में) इस समय उनके पक्ष में नहीं हैं जबकि गिल का प्रदर्शन इस समय शीर्ष पर है। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हरभजन ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहती है तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि आगामी 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला की नागपुर से शुरुआत हो रही है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

27 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

53 minutes ago