स्वागत में तिलक लगाने से इनकार करने के बाद विवादों से घिरे गेंदबाज सिराज और उमरान मलिक 

Bowlers Siraj and Umran Malik controvery :भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज और उमरान मलिक बीते दिन के एक वाकये के बाद विवादों से घिर गए हैं। दरअसल, वाकया बीते शुक्रवार की है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 फरवरी से शुरू हो रहे “बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी” के पहले मुकाबले के लिए नागपुर पहुंची है, इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत माथे पर तिलक लगाकर किया जा रहा था, इस बीच भारतीय गेंदबाज मो. सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से इनकार किया। 

अब उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी दो भागों में बंट गए हैं। कोई इसे भारतीय गेंदबाज के छवि को खराब करने का प्रयास बता रहा है, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गेंदबाज की मानसिकता से जोड़कर गेंजबाज के फैसले पर सवाल उठाया है।

जैसा कि वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारतीय गेंदबाज के अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया था, लेकिन आलोचक जान बूझकर सिराज और उमरान पर निशाना बना रहे हैं और इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

यूजर्स ने कहा- सबको अपने-अपने धर्म को पालन करने का आधिकार

 

इस वाकये पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर्स @Aamid_BHU ने लिखा है कि आओ भाई नमाज़ पढ़ लो? पढ़ोगे? नहीं ना तो फिर बकवास क्यों करते है? लोकतांत्रिक देश है किसी को कोई मजबूर नहीं कर सकता, सबका अपना अपना फंडा है लेकिन तुम्हारा फंडा नफरत फैलाना है। वहीं एक अन्य यूजर्स @imavidigital ने लिखा है कि तो क्या गलत हुआ है इसमें? सबको अपने-अपने धर्म को पालन करने का आधिकार है। 

SHARE
Latest news
Related news