India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इस साल भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए टीमें इन दिनों अभ्यास मैच खेल रही हैं। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच हो रहे अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंद गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। ऐसे में वनडे विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों को लेकर चर्चा छिड़ गई है। आइए जानते हैं अब तक किन-किन गेंदबाजों ने वनडे विश्वकप के इतिहास में हैट्रिक विकेट चटकाए हैं।
दस गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक
एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक 10 हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के तेज गेंदबाज गेंदबाज चामिंडा वास, तेज गेंदबाज ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा, तेज गेंदबाज केमार रोच, स्टीवन फिन, जेपी डुमिनी के नाम दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में दो भारतीय के रूप में चेतन शर्मा और इस विश्वकप में हिस्सा ले रहे मोहममद शमी शामिल हैं।
कब ली इन्होंने हैट्रिक (Cricket World Cup 2023)
- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे 1999 विश्व कप: पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली, जिससे ग्रीन टीम के लिए एक यादगार जीत पक्की हो गई।
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 2003 विश्व कप: श्रीलंका के तेज गेंदबाज गेंदबाज चामिंडा वास ने एकदिवसीय मैच की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक ली।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या 2003 विश्व कप: प्रीमियर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने केन्या के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट करके यादगार हैट्रिक पूरी की थी।
- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका 2007 विश्व कप: लसिथ मलिंगा ने दो विश्व कप हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। मंलिगा ने लगातार चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए थे।
- वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड 2011 विश्व कप: विंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने नीदरलैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की और विंडीज की शानदार जीत सुनिश्चित की। उन्होंने पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स और बेरेन्ड वेस्टडजिक को आउट किया।
- श्रीलंका बनाम केन्या 2011 विश्व कप: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लगातार तीन यॉर्कर पर केन्या के तीन बल्लेबाजों को आउट करके विश्व कप में अपनी दूसरी हैट्रिक ली।
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2015 विश्व कप: इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने 2015 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जॉनसन को आउट किया। इसके साथ वह हैट्रिक लेने वाले पहले अंग्रेज भी बन गए।
- दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका 2015 विश्व कप: श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज, नुवान कुलसेखरा और थारिंडु कौशल लगातार गेंदों पर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर जेपी डुमिनी का शिकार बने, जिससे विश्वकप में वह हैट्रिक लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बन गए।
- भारत बनाम अफगानिस्तान 2019 विश्व कप: 2019 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक पूरी की। शमी की हैट्रिक ने भारत को जीत दिलाने में मदद की।
- भारत बनाम न्यूजीलैंड 1987 विश्व कप: भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 के बाद रिटारयमेंट ले सकते हैं यह बड़े खिलाड़ी, इन क्रिकेटर्स ने दिया है संकेत!