इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Brett Lee statement : पाकिस्तान से हारने के बावजूद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार है। वह कप जीत सकते हैं। यह विश्वास आस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बालर ब्रेट ली ने इंडिया की टीम से जताया है।
टीम इंडिया बेशक टी- 20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार गई हो पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अब भी विश्वास है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब जीतने के लिए उनकी फेवरेट है।
उन्होंने ये भी विश किया की 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाए। ब्रेट ली ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया। उस दिन इंडिया को तीन स्पिनर के साथ खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और मो. शमी शानदार तेज गेंदबाज हैं। अगर ये अपना काम सही तरीके से नहीं कर सकते हैं तो कौन कर सकता है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन आपको पाकिस्तान को क्रेडिट देना होगा क्योंकि उन्होंने उस दिन शानदार क्रिकेट खेली। इस मैच में भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली ही खड़े दिखे जिन्होंने कमाल की पारी खेली और जिस तरह से शाहीन अफरीदी की गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था वो कमाल का था। उन्होंन पाकिस्तान के खिलाफ सही इंटेंट दिखाया था।
ब्रेट ली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप रिलैक्स करें व इसे सामान्य तरीके से लें और सब अच्छा होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत और अपने टैलेंट पर भरोसा रखने की जरूरत है। हो सकता है कि इस बार फाइनल मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाए। पाकिस्तार से हार के बाद अब भारत को अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए अब कप जीतने की राह आसान नहीं है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मैच में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है।
Read More : T20 World Cup, आज न्यूजीलैंड से होगी पाकिस्तान की टक्कर
Manipur New Governer: पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…
India News (इंडिया न्यूज),Ismail Haniyeh:इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने पहली बार हमास नेता इस्माइल…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बुधवार को 100वीं…