खेल

IND vs AUS: बुमराह ने अपने जन्मदिन पर रचा ऐसा इतिहास, कंगारुओं के छूट गए पसीने

India News (इंडिया न्यूज), Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गति और पैनेपन से हर मैच के साथ कुछ खास करते हुए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शुरुआत की है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए यादगार जीत के हीरो रहे बुमराह ने अब एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है और इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और उन्होंने यह खास उपलब्धि अपने जन्मदिन पर हासिल की।

बुमराह ने चटकाया पहला विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच शुक्रवार 6 दिसंबर को एडिलेड में शुरू हुआ। टीम इंडिया ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जैसा उसने पर्थ टेस्ट में किया था। तब स्थिति वैसी ही थी, जैसी पर्थ टेस्ट की पहली पारी में थी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पिंक बॉल से टीम इंडिया को दिन में तारे दिखाए और पूरी टीम को 180 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

‘यशस्वी! ये तूने क्या किया?’, स्टार्क को छेड़ना पड़ा भारी, मैदान पर मचाया कहर

बाकी गेंदबाजों ने किया निराश

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में विकेट गंवाए और इसकी वजह बुमराह थे। ऐसे में यहां भी बुमराह से कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद थी और भारतीय तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया। थोड़े इंतजार के बाद बुमराह ने पारी के 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। ख्वाजा महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही बुमराह ने अपने करियर में पहली बार खास अर्धशतक पूरा किया, वो भी अपने 31वें जन्मदिन पर।

Ind vs Aus: डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से ही क्यों, ऑरेंज या यलो से क्यों नहीं? जानिए, क्या है इसके पीछे का लॉजिक?

एक साल के भीतर जड़ा अर्धशतक

दरअसल यह बुमराह का इस साल का 50वां टेस्ट विकेट था। इसके साथ ही वह एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 50 विकेट पूरे करेंगे। यह पहला मौका है जब उन्होंने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया था। कपिल देव ने 1979 में 74 और 1983 में 75 विकेट लिए थे। वहीं, जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट लिए थे। इस तरह 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने ऐसा किया है। बुमराह की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले 16 मौकों पर जब भी किसी भारतीय गेंदबाज ने 50 से ज्यादा विकेट लिए, लेकिन इसमें बुमराह का औसत 15.14 सबसे बेहतर है।

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

‘हमारी अधूरी कहानी’, बेपनाह मोहब्बत में जान देने वाले प्रेमी का सुसाइड नोट पढ़ छलक आयेंगे आंसू

India News (इंडिया न्यूज़)​Barabanki News: बाराबंकी में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर…

13 minutes ago

पाकिस्तान की आर्मी छोड़कर भाग रहे सेना के जवान, भारत नहीं इस सेना ने कर दी ये हालत, जाानें क्यों मुंह दिखाने लायक नहीं रहे शहबाज शरीफ?

Pak Taliban Hit Pakistan Army:तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और पाकिस्तानी सेना के बीच रहा संघर्ष अब…

16 minutes ago

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, कुसुम प्लांट में चमनी गिरने से कई लोग दबे

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के  मुंगेली में निर्माणाधीन कुसमी प्लांट की चिमनी…

20 minutes ago

शनिदेव ने कलियुग में आकर हनुमान जी से कही थी ये बात, टेढ़ी नजर डाली तो हुआ ऐसा हाल, पढ़ें खौफनाक किस्सा

Shanidev Sadhesati on Hanuman Ji: जब शनिदेव ने डाली हनुमानजी पर अपनी वो साढ़ेसाती वाली…

30 minutes ago