India News (इंडिया न्यूज), Sanjana Ganesan Instagram Story : स्टेंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया उनके जादुई स्पेल ने भारत को पर्थ में पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त दिला दी। बुमराह ने अपने पांच विकेटों के दम पर मेजबान टीम को 104 रन स्कोर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत को 46 रनों की लीड मिली हुई है। बुमराह की तरफ से की गई शानदार गेंदबाजी के चलते, सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ हो रही है।और सभी तारीफों के बीच, बुमराह को उनकी पत्नी संजना गणेशन से एक खास तारीफ मिली, जो इंटरनेट पर तुरंत हिट हो गई।

जिस दिन भारत के बाद 17 विकेट गिरे, उस दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी शानदार तरीके से ढह गई और खेल खत्म होने तक वे बिखर चुके थे। भारत ने दिन के आखिरी सत्र में 27 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट चटकाकर सीरीज के पहले मैच में बढ़त हासिल कर ली थी।

नहीं झुकेगा भारत! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI-PCB के बीच बढ़ी रार, मैदान में उतर ICC ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

पत्नी संजना की पोस्ट

क्रिकेट जगत ने बुमराह की गेंद से प्रेरणादायी प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की, वहीं तेज गेंदबाज की पत्नी संजना ने अपनी सनसनीखेज इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ सभी का दिल जीत लिया। संजना ने बुमराह की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “शानदार गेंदबाज, और भी शानदार लूट।”

भारतीय गेंदबाजों के आगे फिसड्डी दिखे कंगारू

भारतीय बल्लेबाजों की तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी पर्थ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार्क (26) बनाए। इसमें 2 चौके शामिल है। जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ दूसरे दिन का पहला सेशन भी पूरा हुआ। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन टेस्ट पदार्पण कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।

हो गया Virat Kohli की खराब किस्मत का इलाज? जानें ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का भाभी के साथ उछल पड़े फैंस